#गोपालगंज के फतहां निवासी शहजाद अली के पुत्र फैजान अली गुमशुदा_की_तलाश#
गोपालगंज के फतहां निवासी शहजाद अली के पुत्र फैजान अली लापता है। आज सुबह 11 बजे थावे रेलवे स्टेशन से सिवान के लिए ट्रेन पकड़ा था, तब से है लापता। अगर आपको यह बच्चा कहीं दिखाई दे, तो कृपया तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें - 9560628218
आपकी एक छोटी सी मदद एक परिवार को राहत पहुंचा सकती है। कृपया शेयर करें।