logo

#गोपालगंज - गंडक नदी में नहाने के द्वारा डूबने से तीन बच्चों की मौत#

गोपालगंज - गंडक नदी में नहाने के द्वारा डूबने से तीन बच्चों की मौत। नदी के पास से तरबूज ले कर लौटने के दौरान गंडक नदी में नहाने लगे थे बच्चे। मुन्ना यादव के पुत्र मंजीत यादव सुभाष यादव के पुत्र आकाश कुमार, कृष्णा यादव के पुत्र सुशील यादव के रूप में हुई मृतकों की पहचान। अब तक नहीं मिला शव। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और गोताखोर की टीम, खोज बिन में जुटी। परिजनों मचा कोहराम। विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के काला मटीहीनीया गंडक नदी की घटना।

1
536 views