logo

इंदिरा आवास के अकाउंटेंट और आवास सहायक के मिली भगत से घोटाला करने का मामला आया सामने।

इंदिरा आवास के अकाउंटेंट और आवास सहायक के मिली भगत से घोटाला करने का मामला आया सामने।

नन्द कुमार सिंह /ब्यूरो चीफ, राष्ट्रीय प्रसार
सूत्र -गुरुया संवाददाता
गुरुआ /गया -- गुरुया प्रखंड अंतर्गत गुरुआ पंचायत के डोमिया गांव के रहने वाले देवंती देवी का इंदिरा आवास के पैसे का, इंदिरा आवास के अकाउंटेंट,सहायक और डोमिया गांव के ही गिरीश ठाकुर के द्वारा बरगलाकर 2023 में 40000 रुपया का निकासी कर लिया गया था।तब से देवंती देवी और इनके पोता अभिषेक ठाकुर कई बार ब्लॉक के चक्कर पे चक्कर काट रहे है लेकिन तब पर भी कोई भी आलाधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं है और न कोई कार्रवाई हुई । जब पीड़ित अभिषेक ठाकुर इसका समाधान के लिए उपप्रमुख नागेंद्र पासवान के पास गए तो उन्होंने सहायता करते हुए इंदिरा आवास के अकाउंटेंट शशि कुमार को बुलाकर इसकी जांच पड़ताल की तो शशि कुमार ने कहा कि डोमिया गांव में देवंती देवी के नाम से दो महिला है जिसके कारण आधार का हेर फेर हो जाने से पैसा इधर उधर चला गया है जबकि सच्चाई यह है कि देवंती देवी नाम का एक ही महिला है और दूसरा का नाम सरोज देवी है जिसके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर ये सब खेल एक गरीब और बेबस महिला के साथ किया गया। जब इसकी सुधार के लिए अकाउंटेंट शशि कुमार से पूछा गया तो उन्होंने धमकी देते हुए बोलने लगा कि अगर मीडिया बाजी कीजियेगा तो आपका काम 5 से 6 महीना भी लग जाएगा नहीं तो 1 से 2 महीना में काम हो जाएगा।और शर्त रखते हुए ये भी कहा कि जब तब तक सरोज देवी के खाता से 40000 रुपया का वापसी न हो जाता है तब तक सुधार भी नहीं होगा और सरोज देवी पैसा लौटाने से भी इनकार कर रहे है इसका प्रमाण अकाउंट डिटेल्स से भी पता चला है इससे साफ जाहिर होता है कि ये काम एक साजिश के तहत किया गया है।मीडिया बंधु सभी आलाधिकारी से पूछना चाहता है कि पीड़ित समस्या लेकर किसके पास जाए अधिकारी के पास जाता है तो धमकी ही मिलता है तो पीड़ित सहायता के लिए किसके पास जाए ,जवाब दे ?

305
8574 views