सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल ने किया निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर पोस्टर विमोचन...!
सिकराय: रविवार 25 मई को भांडारेज में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आज सिकराय विधायक श्री विक्रम बंशीवाल ने पोस्टर विमोचन किया l इस दौरान ड़ॉ.बी एल बैरवा,ड़ॉ हेमंत मीरवाल,हेमंत जोनवाल,ओमप्रकाश कुंडारा,लोकेन्द्र ,रोहित, जे पी वर्मा मौजूद रहे l ड़ॉ.राकेश रैसवाल ने बताया की शिविर के मुख्य अथिति विधायक विक्रम बंशीवाल द्वारा पोस्टर विमोचन किया SMS हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जरी में सह.आचार्य के पद पर कार्यरत ड़ॉ.बी एल बैरवा अपने माता पिता की स्मृति में यह शिविर आयोजित करवा रहे हैं जिसमे SMS हॉस्पिटल सहित अन्य बड़े हॉस्पिटल्स के सभी विभागों के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा साथ ही जांचे व दवाईया निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी l शिविर में आईपीएस अधिकारी श्री लोकेश सोनवाल अध्यक्षता व अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललित रायपुरा विशिष्ट अथिति तौर पर शिरकत करेंगे l