बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु: विधायक अभय सिंह ने 6 स्थानों पर किया प्रसाद वितरण, मंदिरों में गूंजे भक्ति गीत*
⚡️अयोध्या। तारुन ब्लाक क्षेत्र में ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर परिसर में 'हे महावीर करो कल्याण' जैसे भक्तिगीतों की गूंज सुनाई दी। धनोखर मंदिर में सुबह से ही बजरंगबली के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रही। श्रद्धालु मंदिरों में बैठकर हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करते रहे।
⚡️गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह ने तारुन, हैदर गंज, तकलीनगंज, नन्सा बाजार सहित छह स्थानों पर भगवान की पूजा-आरती की। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में जन्म लेना सौभाग्य की बात है और नियमित रूप से प्रसाद वितरण करना चाहिए।
⚡️शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में प्रसाद चढ़ाने के लिए सुबह से भक्तों की भीड़ जुटी रही। दिनभर मंदिरों में बजरंगबली के जयकारे गूंजते रहे। जगह-जगह लगे भंडारों में प्रसाद वितरण दोपहर से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा।
*जनता की आवाज ✍️*