
देश विरोधी पोस्ट पर यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, 40 सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद, 25 गिरफ्तार*
*अखिलेश यादव की बेटी के नाम से बना फर्जी अकाउंट अभी भी सक्रिय*
लखनऊ, 13 मई 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अफवाह फैलाने और देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए 40 सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद करवा दिया है। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर साइबर क्राइम सेल ने यह सख्त कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत अब तक 25 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
हालांकि, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव के नाम से चल रहे फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को हाल ही में सोशल मीडिया पर उठाते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला था।
किन-किन अकाउंट्स पर हुई कार्रवाई?
यूपी पुलिस के मुताबिक, जिन सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद किया गया है, उनमें शामिल हैं:
Instagram: _लव_यू_जिंदगी_002, सादिक999डी, कृष यादव, कुरैशी शाब, अली.बाबा_295, रहीश अहमद, मोहम्मद जैद
Facebook: रोजन अली, साजिद अली, परविन्दा, बदायूं सांसद के नाम से फेक आईडी, गुड्डू बेग, जमात अली, सरताज मलिक, मोहम्मद रियाज, विकी खान, सज्जाद मो., अफसार अली, शादाब खान, साजिद खान, हबीबुल्ला अंसारी
YouTube: आमिर खान 2693
अन्य: राइटर अभी_47, यूपी_83_एपीएस, अनीश खान, शानू खान, जीशान कुरैशी, छोटा इमरान खान, पुष्पेन्द्र चौधरी, आदि।
डीजीपी की चेतावनी: "भ्रामक पोस्ट से बचें"
डीजीपी प्रशांत कुमार ने आम जनता से अपील की है कि वे बिना पुष्टि के कोई भी भ्रामक या संवेदनशील जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करें। ऐसी पोस्ट न केवल अफवाह फैलाती हैं, बल्कि देश की सुरक्षा और सेना की प्रतिष्ठा को भी प्रभावित करती हैं।
डीजीपी ने यह भी बताया कि किसी भी वायरल वीडियो, खबर या सूचना की सत्यता की पुष्टि यूपी पुलिस के फैक्ट चेक अकाउंट @UPPViralCheck से की जा सकती है।
सरकार की सख्ती और सोशल मीडिया पर नजर
वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए यूपी पुलिस लगातार सोशल मीडिया निगरानी बढ़ा रही है। डीजीपी ने यह स्पष्ट किया है कि देश विरोधी तत्वों, अफवाह फैलाने वालों और फर्जी आईडी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
*जनता की आवाज ✍️*