बीजेपी ने थाने शहर अध्यक्ष पद पे संदीप लेले की नियुक्ति की
आने वाले महानगर पालिका के चुनाव की तैयारी में बीजेपी ने शुरू कर दी है। बीजेपी थाने शहर अध्यक्ष पद पे संदीप लेले की नियुक्ति की संदीप लेले ठाणे महानगर पालिका में नगर सेवक पद पे भी रहा चुके और संगठन में विभिन्न पदों पे काम करते हुए ठाणे में बीजेपी को मजबूती दी है ।उनकी नियुक्ति से ठाणे में बीजेपी में बड़ी खुशी की लहर फैल गई है ।इस नियुक्ति पे हरि मेजर ने उनका स्वागत किया