logo

बीजेपी ने थाने शहर अध्यक्ष पद पे संदीप लेले की नियुक्ति की

आने वाले महानगर पालिका के चुनाव की तैयारी में बीजेपी ने शुरू कर दी है। बीजेपी थाने शहर अध्यक्ष पद पे संदीप लेले की नियुक्ति की संदीप लेले ठाणे महानगर पालिका में नगर सेवक पद पे भी रहा चुके और संगठन में विभिन्न पदों पे काम करते हुए ठाणे में बीजेपी को मजबूती दी है ।उनकी नियुक्ति से ठाणे में बीजेपी में बड़ी खुशी की लहर फैल गई है ।इस नियुक्ति पे हरि मेजर ने उनका स्वागत किया

138
6804 views