logo

98.4% अंक प्राप्त कर पॉयनियर स्कूल की महक ने किया फतेहाबाद जिले में टॉप!!

98.4% अंक प्राप्त कर पॉयनियर स्कूल की महक ने किया फतेहाबाद जिले में टॉप!!

96% अंक प्राप्त कर साईंस में प्रिंस जिले में प्रथम, 95.4% अंक प्राप्त कर प्रांजल साईंस में द्वितीय, व 95.2% अंक प्राप्त कर समर्थ महता साईंस में तृतीय स्थान पर रहे ।

आज घोषित हुए सी बी एस ई के 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में हमेशा की तरह पॉयनियर स्कूल का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। कुल 201 विद्यार्थियों में से 7 विद्यार्थी 95% से ऊपर, 31 विद्यार्थी 90% से ऊपर ,73 विद्यार्थी 80% से ऊपर व 193 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए |

आर्ट संकाय की महक सुपुत्री महेश कुमार ने 98.4% अंक प्राप्त कर पूरे फतेहाबाद जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा स्कूल ,माता-पिता व जिले का नाम रोशन किया। साईंस संकाय में 96% अंक प्राप्त कर प्रिंस ने जिले में प्रथम स्थान, प्रांजल ग्रोवर ने 95.4% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व समर्थ महता ने 95.2% अंक प्राप्त कर जिले में साईंस संकाय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ-साथ अनमोल नरूला ने कॉमर्स संकाय में 95.6% अंक, अनुदीप कौर व तुषार सरदाना ने 95. 4% अंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की |
विषय अनुसार मैथ्स में 100, म्यूजिक में 100, पेंटिंग 100, ज्योग्राफी 99, इकोनॉमिक्स 99, अकाउंट्स 99, बायोलॉजी 98, इंग्लिश 98, साइकोलॉजी 97, हिंदी 97, बिजनेस 97, केमिस्ट्री 96, पंजाबी 96, फिजिक्स 96, पॉलिटिकल साइंस 96 अधिकतम अंक रहे ।
इस शानदार उपलब्धि पर मैनेजिंग डायरेक्टर विजय निर्मोही, चेयरपर्सन शीलू निर्मोही, प्रिंसिपल गीतिका मेहता, वाइस प्रिंसिपल मैत्री निर्मोही,वाइस प्रिंसिपल तनु भाटिया व डायरेक्टर निशांत निर्मोही ने सभी बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की तथा 12वीं के परीक्षा परिणाम में एक नया इतिहास रचने पर शुभकामनाएं दी।

20
1072 views