देवघर जिला अंतर्गत सारठ विधानसभा पालोजोरी प्रखण्ड नवाडीह के डिग्री कॉलेज सभागार में झारखंड राज्य आंदोलनकारी प्रमाण पत्र सम्मान समारोह का उद्घाटन हम सभी के अभिभावक दुमका लोकसभा के सांसद आदरणीय नलिन सोरेन जी स्थानीय विधायक उदय शंकर सिंह जी के साथ दीप प्रज्वलित कर किया।
देवघर जिला अंतर्गत सारठ विधानसभा पालोजोरी प्रखण्ड नवाडीह के डिग्री कॉलेज सभागार में झारखंड राज्य आंदोलनकारी प्रमाण पत्र सम्मान समारोह का उद्घाटन हम सभी के अभिभावक दुमका लोकसभा के सांसद आदरणीय नलिन सोरेन जी स्थानीय विधायक उदय शंकर सिंह जी के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। आंदोलनकारियों ने ही झारखंड राज्य अलग बनाने में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । आंदोलनकारी ने ही अपने संघर्ष के बदलौत अलग झारखंड का निर्माण कराया। झारखंड अलग राज्य बनने पर ही हम आज मंत्री बने हैं। सारठ विधानसभा क्षेत्र से करीब 342 आंदोलनकारियों को चिन्हित किया गया है । जो झारखंड आंदोलनकारी छूट गए है उसकी जांच करके उनका नाम जोड़ना हैं।झारखंड में हेमंत सोरेन जी की सरकार बनने पर हम लोगों ने सबसे पहले सर्वजन पेंशन योजना, मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना लाई। झारखंड राज्य के निर्माता गुरुजी आदरणीय शिबू सोरेन जी ने जो वादा किया है उसे हमलोग पूरा कर रहे हैं। वही पहलगाम हमले में मारे गए लोगो एवं ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सेना के जवानों के याद में दो मिनट के मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर झारखंड आंदोलनकारी चिन्ह्तीकरण समिति के सदस्य नरसिंह मुर्मु जी मौजूद रहे।@HemantSorenJMM @JharkhandCMO @JmmJharkhand @JMMKalpanaSoren