
रो को अब टेस्ट क्रिकेट में नही दिखेंगे
ऐसी क्या मजबूरी थी बच्ची की के रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक फेयरवेल मैच नही दे सके क्या बच्ची इतनी कंजूस और निर्दयी हो गयी है जो ऐसे लीजंड को सम्मान नही दे सकती यह सच मे बेशर्मी है
खैर हिटमैन और किंग कोहली दोनों को एक दूसरे से इतना प्यार है कोई समझ भी नहीं पाया। जब रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया तो उस मैदान पर विराट कोहली कैसे अकेले जाते जहां रोहित शर्मा नहीं होते? इस जोड़ी को रोको नाम यूं नहीं दिया गया था। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद विराट कोहली को रोकने की कोशिश तो बीसीसीआई की तरफ से भरपूर की गई लेकिन शायद रोहित शर्मा को बीसीसीआई रोकने की कोशिश की होती तो विराट कोहली खुद ही रुक जाते।
भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली रोको अर्थात रोहित और कोहली की प्रसिद्ध जोड़ी अब सफेद कपड़े में टेस्ट क्रिकेट खेलते नहीं दिखाई देगी। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के कुछ दिन बाद ही विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की बात बीसीसीआई को बताई थी जिसे एक समाचार पत्र में छापा भी गया था लेकिन यकीन नहीं हो रहा था कि विराट कोहली ने ऐसा फैसला किया है। उस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि विराट कोहली को मनाने का प्रयास किया जाएगा लेकिन शायद विराट कोहली अपने फैसले पर अडिग रहे और अब एक सोशल मीडिया पोस्ट करके उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास के बाद अब टीम इंडिया को इन दोनों के विकल्प तलाशने होंगे जो मिलना बहुत मुश्किल है। तमाम युवा क्रिकेटर हैं जो इन दोनों की जगह ले सकते हैं लेकिन वह ऊर्जा जो विराट कोहली और रोहित शर्मा के मैदान पर रहते टीम को मिलती थी वह शायद कोई नहीं दे पाएगा। विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं लेकिन जब उन्होंने देखा कि चयनकर्ता रोहित शर्मा को कप्तान देखना चाहते हैं तो उन्होंने रोहित शर्मा के लिए कप्तानी भी छोड़ दी थी। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में अब विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी मैदान पर टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए जूझती नहीं दिखेगी लेकिन इन दोनों का आपसी प्यार,एक दूसरे का सम्मान और यह जोड़ी हमेशा ही याद आती रहेगी।
#viratkohli #rohitsharma