logo

मंडुवाडीह में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, गोली से घायल बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार

वाराणसी। शहर में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों के साथ सोमवार की आधी रात पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाश लालपुर के रमदत्तपुर निवासी सनी धरकार पर 18 मुकदमे दर्ज हैं।




मंडुआडीह थाना क्षेत्र के जलालीपट्टी इलाके में थाना प्रभारी भरत उपाध्याय के नेतृत्व में चेकिंग चल रही थी, तभी एक बाइक पर सवार 2 बदमाश पहुंचे। हालांकि पुलिस को देखकर बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने तत्काल बदमाशों को दौड़ा लिया। पुलिस को पीछा करते देख बदमाशों ने पुलिस बल पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदे उठाकर भागने में सफल रहा।
घायल बदमाश की पहचान शातिर चोर/लुटेरे सनी धरकार के रूप में हुई है। उसके खिलाफ वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के लालपुर, शिवपुर, कैंट, सिगरा, सारनाथ आदि थानों पर चोरी/लूट के 18 से अधिक मुकदमे दर्ज है। सनी पिछले दिनों मंडुआडीह के नाथुपुर में हुई चोरी की घटना में भी वांछित था। मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर डीसीपी वरूणा प्रमोद कुमार और एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा पहुंच गए। अधिकारियों ने मातहतों से जानकारी ली। वहीं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

0
0 views