logo

बमबाजी से दहला बीएन कॉलेज, एक छात्र घायल

बमबाजी से दहला बीएन कॉलेज, एक छात्र घायल
नन्द कुमार सिंह /ब्यूरो चीफ /राष्ट्रीय प्रसार,

पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बीएन कॉलेज में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। कॉलेज में झड़प के दौरान बमबाजी हुई। दो बम फोड़े गए हैं। इस दौरान रोहतास निवासी छात्र सुजीत कुमार घायल हो गया। वहीं, बमबाजी से पहले पुलिस दो छात्रों रौशन और हर्ष को मारपीट के आरोप में उठाकर थाने ले गई है। जिस वक्त बमबाजी हुई उस वक्त हॉल में स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे थे। पुलिस जांच कर रही है।

110
7389 views