
बृजमनगंज:मीटिंग से लौट रही दो आशा कार्यकत्री अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई गंभीर रूप से घायल
*मीटिंग से लौट रही दो आशा कार्यकत्री अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई गंभीर रूप से घायल*
महराजगंज।
जनपद महराजगंज थानाक्षेत्र बृजमनगंज के नगर पंचायत स्थित वार्ड नं 6 मुर्दहिया रोड ब्लाक के समीप अज्ञात वाहन से आमने-सामने हुई बाइक सवार की टक्कर जिसमें बाइक पर बैठी दो महिला हुई गंभीर रूप से घायल। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों महिलाओं को बृजमनगंज सीएचसी अस्पताल ले जाया गया
जहां एक की हालत को गंभीर देखते हुए स्थानिक डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकत्रियों की मीटिंग चल रही थी मीटिंग खत्म होने के बाद आशा कार्यकत्री कौशल्या देवी पत्नी प्रभु उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ग्राम सभा मटिहनवा टोला गोलसागर थाना बृजमनगंज व आशा गुप्ता पत्नी बहादुर गुप्ता उम्र लगभग 42 वर्ष ग्राम सभा मटिहनवा टोला गोलसागर थाना बृजमनगंज बाइक पर बैठकर अपने घर की तरफ जा रही थी तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार एक बाइक सवार ने ठोकर मार दी इस अचानक से हुई ठोकर में बाइक पर बैठी दोनों आशा कार्यकत्रियों नीचे गिर पड़ी जिसमें आशा गुप्ता के सर में गंभीर चोट लगने से खून की तेज धारा बनने लगी तथा दूसरी कौशल्या का पैर फैक्चर हो गया तत्काल स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर ई रिक्शा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले गए जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद कौशल्या की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना करके अज्ञात वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अरविंद खरवार मौके पर पहुंचे समाचार लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी। इस संबंध में थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया की घटना की सूचना प्राप्त हुई है पीड़ित पक्ष द्वारा अभी तक तहरीर नहीं दिया गया है तहरीर मिलने पर अज्ञात वाहन एवं चालक के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।