logo

रेवाड़ी : न्यू इरा स्कूल, कुंड के धीरज कुमार ने 12वीं में मारी बाज़ी — 96.8% अंक लाकर क्षेत्र में लहराया परचम

#रेवाड़ी (कुंड): न्यू इरा स्कूल के छात्र धीरज कुमार पुत्र श्री नवीन कुमार ने सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 96.8% (484/500) अंक प्राप्त कर क्षेत्र में टॉप किया। धीरज ने रसायन विज्ञान में 100 में से पूरे 100 अंक प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और परिजनों ने खुशी जताई। धीरज आगे चलकर इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं।

1
463 views