मौलाना आजाद उर्दू हाई स्कूल की उत्कृष्ट निकाल की परंपरा कायम
यवतमाल:- जिले के नेर की मौलाना आजाद उर्दू हाई स्कूल ने इस साल भी वर्ग १० वी की बोर्ड परीक्षा की निकाल की उत्कृष्ट परंपरा को कायम रखा है, नेर तहसील की यह एक मेव उर्दू माध्यम की स्कूल है जो लगातार बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट निकाल की परंपरा को कायम रखा है, बोर्ड परीक्षा में प्रथम क्रमांक कु. अलफिया नाज अ.रफ़ीक ( 83 %) , द्वितीय क्रमांक कु.जोया खानम एजाज खान (80 %), तृतीय क्रमांक कु. सनोबर खानम अय्यूब खान (78 %), चौथा क्रमांक कु. अदीबा अंजुम अहमद अली ( 71 %) और पांचवां क्रमांक मो.उवैस शेख रियाज (70 %) प्राप्त किया है, स्कूल के मुख्यधापक डॉ. इरशाद खान, शिक्षक नदीम खान, आतिफ खान, नसरुल्ला खान, शाहिद खान, अंसार खान,शेख बशीर, जावेद खान, सखा उल्लाह खान इत्यादि ने मेरिट विद्यार्थियों और पालकों को बधाई दी।