logo

*हरदोई के कृषि भूमि आवंटन में अनियमितता की जाँच के लिए कमिश्नर रौशन जैकब नामित* *हरदोई* : एसडीएम सदर सुशील कुमार मिश

👉 *हरदोई के कृषि भूमि आवंटन में अनियमितता की जाँच के लिए कमिश्नर रौशन जैकब नामित*
👉👉👉👉👉👉👇
👉 *हरदोई* : एसडीएम सदर सुशील कुमार मिश्रा ने अवगत कराया है कि तत्कालीन एसडीएम सदर हरदोई श्रीमती स्वाति शुक्ला सम्प्रति एडीएम (न्यायिक) जनपद फर्रूखाबाद एवं तत्कालीन तहसीलदार, सदर हरदोई सम्प्रति एसडीएम जनपद एटा प्रतीत त्रिपाठी द्वारा
👉👉👉👉👉👉👇
तहसील सदर के ग्राम फरीदापुर हरदोई में राजस्व संहिता में प्राविधानित व्यवस्था के वितरीत सर्वाधिक पात्रों को छोड़कर अपात्रों को किये गये नियम विरूद्व कृषि भूमि आवंटन के संबंध में किये गये गम्भीर अपकृत्य/ कदाचार अनियमितता के लिए प्रथम दृष्टया उत्तरदायी पाते हुए उ0प्र0 शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए दोनों अधिकारियों के विरूद्व विभागीय कार्यवाही करते हुए आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ को पदेन जांच अधिकारी नामित किया गया है।
👉👉👉👉👉👉👇
👉 *इस सम्बन्ध में एसडीएम, सदर ने ग्राम फरीदापुर के समस्त ग्रामवासियों को सूचित किया है कि विगत वर्ष दिसम्बर 2022 में कृषि भूमि आवंटन प्रस्ताव में कथित अनियमितता के सम्बन्ध में ग्राम सभा कि किसी व्यक्ति को कोई साक्ष्य, अभिलेख या आवंटन से संबंधित कोई अन्य जानकारी साझा करना है*
👉👉👉👉👉👇
👉 *तो वह जांच अधिकारी/आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ के समक्ष 19 मई 2025 तक किसी भी कार्यालय दिवस में स्वयं उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते है।*
👉👉👉👉👉👉👇
*न्यूज रिपोर्ट मीडिया मंडल अध्यक्ष*
*शिवम कुमार अस्थाना*
*उत्तर प्रदेश*
*All India news*

0
0 views