logo

भीषण गर्मी ने बढ़ाई मुसीबत, विद्यालय के बच्चों की जान पर बन आई — सिद्धार्थनगर में तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड

सिद्धार्थनगर, 13 मई 2025 —
पूरा सिद्धार्थनगर इन दिनों झुलसा देने वाली गर्मी की चपेट में है। तापमान में लगातार हो रही बृद्धि से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होता जा रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। जिले में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, जिससे विद्यालयों में पढ़ाई करना बच्चों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।

सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक चलने वाली स्कूल की पाली में बच्चे चिलचिलाती धूप और उमस से बेहाल नजर आ रहे हैं। कई विद्यालयों में पंखे तक काम नहीं कर रहे, जिससे कक्षा-कक्ष भट्ठी की तरह तप रहे हैं। कई बच्चों को गर्मी के कारण चक्कर आने, उल्टी और कमजोरी की शिकायत हुई है। जिले के कुछ सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक उपचार की सुविधा तक नहीं है।

अभिभावकों की चिंता बढ़ी
बच्चों की बिगड़ती तबीयत को लेकर अभिभावकों में गहरी चिंता देखी जा रही है। कई अभिभावकों ने प्रशासन से विद्यालयों की समय-सारणी में बदलाव करने और गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की मांग की है। कुछ निजी स्कूलों ने अपने स्तर पर पहले ही छुट्टियां घोषित कर दी हैं, जबकि सरकारी स्कूलों में अब तक कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं।

13
4630 views