logo

हापुड़: सिंभावली के आर.एस.एम स्कूल के दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों ने लहराया परचम।

पत्रकार सुमित शर्मा।
सिंभावली क्षेत्र अंतर्गत हिम्मतपुर रोड़ पर स्थित आर एस एम स्कूल के छात्र-छात्राओं के दसवीं और बारहवीं के नतीजे चौंकाने वाले निकलकर सामने आए हैं बच्चों का अच्छा परिणाम देख अध्यापकों सहित परिजनों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। सीबीएसई बोर्ड में दसवीं कक्षा के प्रतीक गोयल ने 97.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है वहीं बारहवीं कक्षा में भी आर एस एम स्कूल का बोलबाला देखने को मिला है मोनिश खान ने 97.3 प्रतिशत, हिमांशु माहुर 97.2 प्रतिशत, अमन कंसल 97 प्रतिशत, रूमान 95 प्रतिशत, दुष्यंत ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल और परिजनों का नाम रोशन किया है विद्यालय निदेशक संदीप कुमार ने जानकारी देते हुऐ बताया है कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम हर वर्ष की तरह सत प्रतिशत रहा है वहीं प्रधानाचार्य ग्रीष्मा कपूर ने भी बच्चों को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं इस मौके पर उप प्रधानाचार्य नवनीत शर्मा, सतवीर सिंह, निशु शर्मा, नासिर अली, निधि त्यागी, अंकित शर्मा सहित अन्य अध्यापक व परिजन मौजूद रहें।

74
11759 views