logo

SSP संजय कुमार वर्मा द्वारा प्रेस वार्ता कर किया गया

ब्रीफ.... पिछले बीते कल 15 घंटो के अंतराल मे जनपद के 06 थाना इलाकों मे हुई मुठभेड़ मे घायल और गिरफ्तार बदमाशो के बारे मे दी गई जानकारी।

गिरफ्त मे आए बदमाशो के पास से भारी मात्रा मे असलाह और वाहन भी बरामद।

ऑपरेशन क्लीन के तहत जिले भर मे अलग अलग थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़।

थाना जानसठ पुलिस की मुठभेड़ मे घायल जावेद और शाहिद टॉप टेन बदमाश.... बताया जा रहा है हिमाचल प्रदेश की मंडी मे जावेद और शाहिद 10 लाख की लूट मे भी शामिल थे... जिनकी जांच प्रक्रिया जारी है।

इसी तरह की कार्यवाही आगे भी लगातार चलती रहेगी-SSP संजय कुमार वर्मा।

एसएसपी ने पुलिस टीम को 25000 रुपए इनाम में देने को घोषणा की।

प्रेस वार्ता के दौरान SSP संजय वर्मा, एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल, CO जानसठ यतेंद्र नागर, CO फुगाना ऋषिका सिंह और SHO फुगाना,शाहपुर,खतौली,बुढ़ाना और जानसठ मौजूद रहे।

0
0 views