logo

मातृ दिवस पर दी आर्यंस एकेडमी स्कूल में बच्चों ने मनाया मातृ दिवस माताओं का किया तिलक लगाकर सम्मान और जीवन भर अपनी माता का सम्मान करने का लिया संकल्प

दी आर्यन्स एकडेमी संत नगर राबर्टसगंज में दिनांक 11/05/2025 (रविवार) को विद्यालय परिसर में मातृत्व दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सभी माताओं का स्वागत तिलक लगाकर व फूल देकर किया। उसके पश्चात गाना नृत्य की प्रस्तुति कर माताओं को भाव विभोर कर दिया। बच्चों ने रंगोली, ग्रिटिंग कार्ड व पोस्टर बनाकर माताओं को भेंट किया व माताओं के लिए कुर्सी रेस, हौजीतम बोला व अन्य गेंम्स कराकर जीतने वाली माताओं को पुरस्कृत भी किया। आज के दिन माताओं का सम्मान करके बच्चे काफी खुश थे व उन्होंने वादा किया कि हमलोग हमेशा माताओं का सम्मान करेंगे व माँ ही हमारे जीवन की आधार शिला है।

प्रबंध निदेशक श्री विनोद कुमार जालान जी ने कहा कि माँ ही सभी बच्चों की पहली शिक्षक होती है। माँ को धन दौलत या पूरी दुनिया की दौलत नहीं चाहिएं, केवल माँ को अपने बेटो और बेटियों से प्रेम चाहिए।

इस अवसर पर नवीन पांडे, निशा चौबे, प्रियका, रोमा, अपर्णा, सुल्ताना, प्रतिमा, सुमन, सुषमा, महेश, नीतीश, आदि उपस्थित रहें।

0
652 views