logo

दर्दनाक हादसा:शहनाई की जगह घर में फैला मातम हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दुल्हे के पिता की हुई मौत ,भतीजा घायल



बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरगापुर के टोला त्रिलोकपुर में मंगलवार की सुबह हाई टेंशन तार की चपेट में आने से रामलखन पुत्र नंदू की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि रामलखन काभतीजे कृष्णा 17 वर्ष घायल हो गया।
इस घटना से गांव में मातम पसर गया।
11 मई को रामलखन के बेटे गोविंद की शादी थी बहुभोज के बाद टेंट को हटाते समय हाई टेंशन तार की चपेट में आने से रामलखन की मौत हो गई कभी उसके भतीजे कृष्णा का भी घायल होने से हालत गंभीर है।सीएचसी बनकटी मे चल रहा है ईलाज।

812
19817 views