logo

बस्ती जिले के गौर ब्लाक अभय पुरा गांव का खाटू श्याम जी के भक्त दिनेश सिंह की सच्चाई

बस्ती जिले के के अभय पुर गांव के रहने वाले दिनेश सिंह पुत्र श्री राज मंगल सिंह उम्र लगभग 45 वर्ष के हैं दिनेश सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 से खाटू श्याम जी का सपना रात में आता है और एक रात को खाटू श्याम जी ने दर्शन दिया और खाटू श्याम जी ने कहा कि हम तुम पर प्रसन्न हुए हैं तुम मेरे स्थान जो सिकरी राजस्थान में स्थित है बहुत ही सिद्ध और अलौकिक स्थान है जो लोग हारे का सहार भी कहते हैं जो सत्य है कोई भी हारा हुआ हमारे स्थान खाटू श्याम के दरबार में पहुंच जाए तो उसके समस्त दुख हर लेता हूं दिनेश तुम हमारे मन ही मन भक्ति करते हो इसलिए हम तुम पर खुश हैं और तुम खाटू श्याम दरबार जाओ और मेरा खाटू श्याम का शीश लेकर आओ और अपने घर पर हमारे शीश को स्थापित करो और जो दुखी परेशान दुख से घिरा हुआ भक्त अभय पुरा गांव में आकर मेरा दर्शन करें उसके सभी दुखों को मैं हर लूंगा इस बीच दिनेश सिंह ने कहा कि आज ही मैं बाबा के धाम जाकर खाटू श्याम जी का शीश लाऊंगा और हम साइकिल से सिकरी राजस्थान के लिए निकल गए और 10 दिन का सफर किया बाबा श्याम के स्थान पहुंच कर पूजा पाठ किया और बाबा का शीश फर्नीचर का मंदिर लिया बाबा श्याम जी को मंदिर में स्थापित किया और अभय पुरा गांव के लिए निकाल पड़ा 20 नवंबर 2023 को अपने गांव अभयपुर पहुंचा इस बीच जगह-जगह खाटू श्याम जी का स्वागत हुआ वा वही दिनेश सिंह को क्षेत्र के लोगों ने बाबा का सेवादार के रूप में स्वीकार किया दिनेश सिंह सेवादार के अनुसार दिनेश सिंह अपने पैतृक गांव अभयपुरा गांव में खाटू श्याम जी को स्थापित कर रखे हैं जो श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है जो भी श्रद्धालु गण भक्ति भाव से आते हैं वह खुश होकर जाते हैं दिनेश सिंह सेवादार बताते हैं कि मंदिर निर्माण का कार्य थोड़ी ही दिनों में किया जाएगा अभी मंदिर निर्माण में धान की व्यवस्था नहीं हो पाई है कुछ महान भाव द्वारा कहा गया है कि मंदिर निर्माण में सहयोग किया जाएगा

6
6434 views
  
1 shares