logo

आयुष विभाग के तत्वाधान में गांव ढांड में हरियाणा योग आयोग के फेसबुक पेज पर लाइव अंतरराष्ट्रीय योग डे प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाया गया।

आयुष विभाग और हरियाणा lयोग आयोग के तत्वाधान में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ प्रवीण शर्मा जी के निर्देशानुसार गांव पारता तथा गांव ढांड में हरियाणा योग आयोग के फेसबुक पेज पर लाइव अंतरराष्ट्रीय योग डे प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाया गया। इस कार्यक्रम में गाँव के मोजीज लोगों के साथ गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया। खंड योग समन्वयक साहिल, आयुष योग सहायक संजय,सुभाष, सतबीर, रोशन, सरिता व बनिता द्वारा योग प्रोटोकॉल करवाया गया जिसमें ताड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, सेतुबंद आसान, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी अथवा ध्यान आदि क्रियाएं करवाई गई।
जिला योग समन्वयक डॉ अजीत कुमार ने बताया की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य योग अभ्यास के अनेक लाभों के बारे में विश्व को जागरूक करना है। इस बार की थीम 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग'है।
जिला योग विशेषज्ञा अम्बिका पांटा ने बताया की योग
एक प्राचीन शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई थी। हम लोगों का प्रथम दायित्व है कि हम योग को पूरे विश्व में फैलाएं, उसके लिए हमें पहले शुरुआत खुद से करनी होगी। योग की इस लहर को अपने परिवार के साथ शुरू करके समाज, राष्ट्र और विश्व तक लेकर जाना है, जिससे हम विश्व स्वास्थ्य के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।इस अवसर पर मंदिर के प्रधान अमित,आयुष योग सहायक रामपाल, विकास, जुगबीर, सरवन,राजबीर,बलवान रीतू, नीलम, सुमन, देवेंदर, सुनील,रवि मौजूद थे।

58
2332 views