logo

नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान की काव्य गोष्ठी गाजियाबाद जनपद के अध्यक्ष श्री जयवीर सिंह अत्री जी के सौजन्य से आयोजित की गई।

गाजियाबाद: दिनांक 11 - 5 - 2025 को नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान की काव्य गोष्ठी गाजियाबाद जनपद के अध्यक्ष श्री जयवीर सिंह अत्री जी के सौजन्य से आयोजित की गई।
संस्थान के सचिव श्री मान सिंह बघेल जी के द्वारा गोष्ठी का संचालन किया गया तथा श्री नीरज त्यागी जी को गोष्ठी की अध्यक्षता करने का पदभार सोपा गया श्रीमती ममता सिंह राठौड़ द्वारा अपने सु- मधुर स्वर में सरस्वती वंदना का स्तुतिगान किया गया तथा उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया गीत मेरे दिल के बगीचे में तुम्हारा ही बसेरा है ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया । डॉ0 अशोक पाल 'आशु' नई दिल्ली द्वारा *सनातन धर्म को जीवंत रखे जाने हेतु अपने छंदो, मुक्तकों से शमां बांध दिया गया।

श्रीमती मंजू बिश्नोई गुप्ता द्वारा प्रस्तुत की गई ग़ज़ल गीतों के द्वारा श्रोताओं को तालियां बजाने हेतु विवश कर दिया गया । श्री दिनेश चंद्र श्रीवास्तव जी के द्वारा कुंडलिया 'आपरेशन सिंदूर' ने सभी को भाव विभोर कर दिया गया। कवि श्री नीरज त्यागी जी द्वारा प्रस्तुत किया गया गीत "चेहरे को खूब खोजा दिखता न कोई चेहरा, प्याज की ये मानिंद ये परत - परत चेहरा" श्रोताओं के द्वारा अत्यंत सराहा गया ।

नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान गाजियाबाद के अध्यक्ष श्री जयवीर सिंह अत्री जी द्वारा हास्य व्यंग गीत "*बहुत काम का था उठा ले गई बने अब न रोटी तवा ले गई" ने माहौल को सुहावना कर दिया, अंत में कवि श्री मान सिंह बघेल जी द्वारा पहलगाम कांड पर सुनाई गई रचना "निर्दोषों को मारा तूने हाहाकार मचाया है, बीजनाश आतंकी तेरा जड़ से करें सफाया है,अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रही ।

सभी काव्य मनीषियों के द्वारा वरिष्ठ कवि श्री जयवीर सिंह अत्री जी के द्वारा रचित दो काव्य ग्रंथों का विमोचन किया गया, अंत में अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा सभी माननीय कवियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, गोष्ठी के सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया गया।

अध्यक्ष महोदय के आदेश अनुसार कार्रवाई संपन्न की गई तथा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

मान सिंह बघेल( सचिव)
नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान
इकाई गाजियाबाद (उ0प्र0)

5
747 views