logo

क़ाडरो में सामुदायिक शौचालय का भूमि पूजन, अध्यक्ष सालिक साय बोले – “विष्णु सरकार के सुशासन से विकास को मिली नई रफ्तार” PURANDAR YADAV 12.05.2025

जशपुर। ग्राम पंचायत क़ाडरो में सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय उपस्थित रहे
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सालिक साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की अगुवाई वाली सरकार के सुशासन से प्रदेश में विकास की रफ्तार तेज हुई है।
सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है और छत्तीसगढ़ चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। सालिक ने स्वच्छता और विकास की दिशा में मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताईइस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उत्साहजनक रही। कार्यक्रम में मनीष अग्रवाल, रामेश्वर नाग, पुरंदर यादव, मोहन राम नाग, सरपंच प्यारी एक्का, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव, मोहर साय, उप सरपंच लिंगराज यादव, सुरेश यादव, विनोद यादव, रवि यादव, हेमंत यादव, उमाशंकर प्रधान, केदार नाग, रामप्रसाद, शिशुपाल, शामो भगत सहित अनेक देवतुल्य कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे।

24
2556 views