रविवार की रात शहरं स्थित पिज्जा की दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान धर्मपुर हनुमान मंदिर से समीप तीन बदमाशों - ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट की। बदमाशों ने उसके पास से दो महंगे मोबाइल, सोने का चेन, 36 हजार :
रुपये नकदी, चश्मा आदि लूट लिया।
अहियापुर में हथियार के बल पर दुकानदार से लूटपाट
, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौक के पास एक दुकानदार से हथियार के बल पर लूटपाट की गई। मामले में रामपुर हरि परमजीवर के चितरंजन कुमार ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी कराई है। पुलिस इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया गया है कि रविवार की रात शहरं स्थित पिज्जा की दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान धर्मपुर हनुमान मंदिर से समीप तीन बदमाशों - ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट की। बदमाशों ने उसके पास से दो महंगे मोबाइल, सोने का चेन, 36 हजार :
रुपये नकदी, चश्मा आदि लूट लिया। DAte 11/05/2025 time 0:10se30menete Reports by CHANDRABHUSHAN KUMAR