
आज सीएम सुनेंगे सेंट्रल मार्केट का प्रकरण
मेरठ। सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों के सामने आई समस्या के समाधान के लिए आज मंगलवार शाम चार बजे संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता, महामंत्री संजय जैन लखनऊ पहुंचे। सीएम से मुलाकात का समय मंगलवार शाम चार बजे का निश्चित किया गया है। मुलाकात राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी के द्वारा कराई गई है। वह स्वयं भी उपस्थित होकर व्यापारियों की समस्याएं बताएंगे।संयुक्त व्यापार संघ सहित सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने बताया कि बाजार को बचाने के लिए संपूर्ण मेरठ एकजुट हो चुका है। व्यापारी नेता विपुल सिंघल ने बताया कि नवीन गुप्ता, संजय जैन सोमवार शाम 7:30 बजे लखनऊ पहुंच गए थे। सेंट्रल मार्केट के व्यापारी भी मंगलवार सुबह तक लखनऊ पहुंच जाएंगे। सीएम के साथ बैठक में लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी मेरठ के पक्ष को मजबूती के साथ रखेंगे। यह निर्णय उन दुकानों को बचाने के लिए ऐतिहासिक होगा।व्यापारियों ने बनाई थी अनिश्चित कालीन बंद की रणनीति
व्यापारी नेता सतीश चंद्र जैन, गौरव शर्मा, विपुल सिंघल सहित अन्य व्यापारियों ने बाजार के एक-एक व्यापारी से संपर्क कर सेंट्रल मार्केट को बचाने के लिए रणनीति बनाई थी। इसमें मेरठ की प्रमुख 44 एसोसिएशनों के द्वारा स्वीकृति दी गई। इस दौरान आबूलेन सहित कई बड़ी एसोसिएशन बंदी के पक्ष में दो दिन पूर्व खड़ी हो गई थीं।
आज सकारात्मक निर्णय की उम्मीद
व्यापारी नेता सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि आज सीएम के साथ व्यापारियों की बैठक के बाद सकारात्मक निर्णय की उम्मीद है। आंदोलन में बेगम ब्रिज रोड व्यापार संघ, बेगमपुल व्यापार संघ, आबूलेन व्यापार संघ, मेरठ शिव चौक छिपी टैंक व्यापार संघ, नवीन बाजार व्यापार संघ सहित अनेकों बाजारों ने अपनी बैठक कर सेंट्रल मार्केट की दुकानों को बचाने के लिए अनिश्चितकालीन बंदी का समर्थन किया था। आज सीएम से बैठक के बाद सकारात्मक निर्णय की उम्मीद है।
संयुक्त व्यापार संघ सहित सभी संगठन सेंट्रल मार्केट के साथ
संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि शहर के सभी 550 व्यापारिक एसोसिएशन संयुक्त रूप से सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों के साथ हैं। किसी भी परिस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी। महामंत्री दलजीत सिंह ने कहा कि व्यापार और व्यापारियों का अहित नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक में बहुत ही सकारात्मक निर्णय की उम्मीद हैं।
सेंट्रल मार्केट का ध्वस्तीकरण न होने पर मांगा जवाब मेरठ। सेंट्रल मार्केट में आवासीय भवनों में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों पर कार्रवाई न होने पर सोमवार को याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता लोकेश खुराना ने बताया कि उनकी ओर से अधिवक्ता डॉ. हर्षवर्धन शास्त्री ने पैरोकारी की। उन्होंने कहा कि साल 2014 में हाइकोर्ट और 17 दिसंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट विस्तृत गाइडलाइंस के साथ सेंट्रल मार्केट के ध्वस्तीकरण का आदेश दे चुका है। इसके बावजूद आवास एवं विकास परिषद की ओर से कागजी कार्रवाई में मामला अटका दिया गया है। लोकेश खुराना ने बताया कि मामले में न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता व अनीश कुमार गुप्ता ने सुनवाई करते हुए चीफ स्टैंडिंग काउंसिल और आवास एवं विकास परिषद के स्थायी अधिवक्ता विवेक शरण से पूछा कि अभी तक आदेशों का पालन क्यों नहीं किया गया। अब दोनों ही पक्ष अभी तक कार्रवाई न कर पाने को लेकर अपना पक्ष रखेंगे और दो जुलाई को नए सिरे से मामले की सुनवाई की जाएगी।