
आबूलेन पहुंचे बिजली अफसर, हटेगा तारों जाल
मेरठ। आबूलेन व्यापार संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने गत दिनों ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर से मुलाकात कर बिजली समस्याओं का समाधान कराने की मांग की थी। सोमवार को ऊर्जा राज्यमंत्री के निर्देश के बाद बिजली अफसरों की टीम आबूलेन पहुंच गई। व्यापारियों के साथ बिजली अफसरों ने आबूलेन बाजार में तारों के जाल से लेकर अन्य समस्याओं को देखा। नोडल अधिकारी ने पुराने बिजली के खंभे हटाने, तारों को बदलकर केबल डालने और अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी सोनू रस्तोगी के नेतृत्व में बिजली अफसरों की टीम सोमवार दोपहर में आबूलेन पहुंची। उनके साथ एसडीओ सुशील कुमार, जूनियर इंजीनियर समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे। उन्होंने आबूलेन व्यापार संघ अध्यक्ष आकाश खन्ना, महामंत्री सरदार राजबीर सिंह एवं अन्य व्यापारियों के साथ आबूलेन बाजार में निरीक्षण और सर्वे कार्य किया। इस दौरान भूपिंदर सिंह, विक्की मुल्तानी, चेतन नागपाल, अंकुर गुप्ता, शम्मी आनंद, विकास शर्मा, तनवीर अहमद, सचिन रस्तोगी, संजय मुंजाल, गुरदीप सिंह, सागर गुप्ता, विशाल अग्रवाल, तेजिंदर सिंह आदि मौजूद रहे ट्रांसफार्मर बदला, फिर भी नहीं हो रहा समस्या का समाधान
मेरठ। बिजनेस प्लान और आरडीएसएस योजना के तहत शहर में बिजली सुधार के कार्य चल रहे हैं। ऐसे में जर्जर तार, खंभे बदले जा रहे हैं और ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि हो रही है। इसके बाद भी कुछ इलाकों में बिजली समस्या दूर नहीं हो रही। दिल्ली रोड पर मेरठ मॉल फीडर से जुड़े उपभोक्ता परेशान हैं। ट्रांसफार्मर बदलने और सुदृढ़ीकरण कार्यों के बाद भी बिजली आपूर्ति बेपटरी है। सोमवार को दिनभर बिजली की आंख मिचौली का खेल चला।क्षेत्रीय लोगों का दावा है कि दिनभर में कई बार बिजली ट्रिप हुई। इससे परेशानियों का सामना करना पड़ा। भाजपा नेता तुषार गुप्ता ने बताया कि सुबह से दोपहर तक 20 बार बिजली ट्रिप हो चुकी थी। समस्या को लेकर बिजलीघर टीपीनगर पर फोन किया था तो बताया गया कि मेरठ मॉल पर ट्रांसफार्मर से दिक्कत हो रही है। वह बार-बार खराब हो रहा है। इस पर भाजपा नेता ने सवाल उठाया कि पिछले दिनों ही यहां ट्रांसफार्मर बदला गया था, फिर अब ऐसा क्यों हो रहा है। उन्होंने बिजली अफसरों और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस संबंध में उन्होंने क्षेत्र के उपखंड अधिकारी से भी शिकायत की है।