logo

यूपी के इस जिले में सड़क बनेगी सिक्स लेन, 49 करोड़ रुपये का है कुल प्रोजेक्ट; मगर यहां अटक गया चौड़ीकरण का काम

मेरठ में हापुड़ रोड को सिक्स लेन बनाने का काम 15 महीने से रुका हुआ है जिसकी लागत 49 करोड़ रुपये है। बिजली की लाइनों को शिफ्ट करने और अतिक्रमण हटाने में देरी के कारण यह परियोजना अटकी हुई है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बिजली विभाग से शटडाउन की मांग की है ताकि लाइनों को हटाया जा सके और काम को जल्द पूरा किया जा सके। जाम से निजात दिलाने के लिए हापुड़ रोड को हापुड़ अड्डा चौराहा से बिजली बंबा चौराहा तक चौड़ा करके सिक्स लेन करने का काम निर्धारित समयावधि से 15 महीने लेट हो गया है। इसका कारण सड़क के बीचोंबीच खड़ी बिजली की हाईटेंशन लाइनों की शिफ्टिंग न होना तथा अतिक्रमण का न हट पाना है।पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मानें तो शटडाउन न मिलने की वजह से लाइनों की शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है। प्रोजेक्ट में विलंब होने के कारण पीडब्ल्यूडी अफसरों को केंद्र सरकार की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। एक्सईएन (एनएच खंड गाजियाबाद) ने मेरठ शहर के बिजली विभाग के तीन एक्सईएन को पत्र लिखकर शटडाउन दिलाने की मांग की है।
अभी बची हैं आठ बिजलीघरों की 33 केवी, 11 केवी और एलटी लाइनेंहापुड़ अड्डा चौराहा से बिजली बंबा बाईपास चौराहा तक किमी 3 से 7.469 किमी तक के क्षेत्र का सिक्स लेन निर्माण का काम भारत सरकार द्वारा कराया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड गाजियाबाद को सौंपी गई है।2 जनवरी 2023 को शुरू किया गया यह काम एक जनवरी 2024 तक पूरा किया जाना था, लेकिन चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण और बिजली की लाइनों को शिफ्ट कराना चुनौती थी। इस कार्य पर 9 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि खर्च होनी है। काफी लाइनें हटाई भी जा चुकी हैं, लेकिन अभी भी आठ बिजलीघरों और फीडरों की 33 केवी, 11 केवी और एलटी लाइनें सड़क के बीचोंबीच खड़ी हैं।
नहीं मिल रहा शटडाउन, एक्सईएन ने भेजा पत्र
पीडब्ल्यूडी के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के एक्सईएन शैलेंद्र सिंह ने मेरठ शहर के बिजली के तीन एक्सईएन को पत्र भेजकर बताया है कि यहां 11 केवी साउथ, 33/11 केवी सूरजकुंड, हापुड़ रोड, नौचंदी, 11 केवी इंद्रलोक, गोला कुआं, इस्लामाबाद और आशियाना कालोनी समेत कुल आठ बिजलीघरों तथा फीडरों की लाइनें हैं, जिन्हें शिफ्ट किया जाना है।ठेकेदार ने लिखित रिपोर्ट दी है कि लाइनें और ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने के लिए बिजली आपूर्ति का शट डाउन नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण परियोजना 15 महीने से ज्यादा विलंबित हो चुकी है। उन्होंने बिजली अधिकारियों से सहयोग मांगा है।
कोर्ट में है हापुड़ अड्डा की दुकानों का मामला
सड़क चौड़ीकरण में 27 स्थानों पर अतिक्रमण और कब्जे भी बाधा बने थे। जिनमें से अधिकांश को हटा दिया गया है। नौचंदी के तिरंगा द्वार के सामने कब्रिस्तान की चारदीवारी को भी पीछे कर लिया गया है। अब केवल हापुड़ अड्डा चौराहा पर छह दुकानें हैं। इनका केस स्थानीय न्यायालय और हाई कोर्ट में विचाराधीन है।अब नई टाइम लाइन 31 मई, बरसात से पहले पूरा करेंगे कामपीडब्ल्यूडी एनएच खंड के सहायक अभियंता रईस अहमद ने बताया कि अब यह कार्य हर हाल में बरसात से पहले पूरा कराया जाना है। कोशिश है कि 31 मई तक इस कार्य को खत्म कर दिया जाए। अतिक्रमण की बाधाएं लगभग समाप्त हो गई हैं। अब बिजली की लाइनें शिफ्ट होनी हैं। इसके लिए शटडाउन की मांग की गई है।

1
0 views