
दिनांक-12.05.2025*
*थाना करछना पुलिस टीम द्वारा हत्या कर शव सुखे नहर में फेंकने की घटना का सफल अनावरण कर 01 अभियुक्त गिरफ्तार, निशांदेही पर आलाकत्ल 01 हथौड़ा, 01 मोबा
*दिनांक-12.05.2025*
*थाना करछना पुलिस टीम द्वारा हत्या कर शव सुखे नहर में फेंकने की घटना का सफल अनावरण कर 01 अभियुक्त गिरफ्तार, निशांदेही पर आलाकत्ल 01 हथौड़ा, 01 मोबाइल *दिनांक-12.05.2025*
*थाना करछना पुलिस टीम द्वारा हत्या कर शव सुखे नहर में फेंकने की घटना का सफल अनावरण कर 01 अभियुक्त गिरफ्तार, निशांदेही पर आलाकत्ल 01 हथौड़ा, 01 मोबाइल फोन व खुनालूद तिरपाल का टुकड़ा बरामद*
थाना करछना पुलिस टीम द्वारा थाना करछना क्षेत्र अंतर्गत डीहा के सुखे नहर में पुरूष की हत्या कर शव फेंकने की घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-146/2025 धारा-103(1) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त विपिन मिश्रा पुत्र चन्द्रदेव मिश्रा निवासी ग्राम बसई नटका थाना करछना प्रयागराज को आज दिनांक-12.05.2025 को भीरपुर अंडर-पास के नजदीक थाना क्षेत्र करछना से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल 01 हथौड़ा, 01 मोबाइल फोन तथा खुनालूद तिरपाल का टुकड़ा बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
अवगत कराना है कि दिनांक-06.05.2025 को डीहा के सुखे नहर में मृतक धीरज मिश्रा पुत्र राजकुमार मिश्रा निवासी मेढ़वली थाना इमलिया जिला सीधी म0प्र0 का शव प्राप्त हुआ था । जिसके संबंध में मृतक के परिजन की तहरीर पर थाना स्थानीय पर तत्काल मु0अ0सं0-146/2025 धारा-103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । अभियोग पंजीकृत कर घटना का अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न टीमों का गठन किया गया । जिसकी विवेचना के क्रम में मौखिक व तकनीकी साक्ष्यों का संकलन किया गया । गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों के अथक प्रयास तथा संकलित साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक-12.05.2025 को अभियुक्त विपिन मिश्रा पुत्र चन्द्रदेव मिश्रा निवासी ग्राम बसई नटका थाना करछना प्रयागराज को भीरपुर अंडर-पास के नजदीक थाना क्षेत्र करछना से गिरफ्तार किया गया तथा निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 हथौड़ा गोशाला ग्राम बसई नटका थाना क्षेत्र करछना, मृतक का मोबाइल फोन घोड़ेडीह थाना क्षेत्र करछना तथा खुनालूद तिरपाल का टुकड़ा बरामद किया गया ।
उल्लेखनीय है कि विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में धारा-238 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी ।
*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ में अभियुक्त विपिन मिश्रा उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरा बड़ा भाई धीरज उर्फ अविनाश मिश्रा पुत्र चन्द्रदेव मिश्रा निवासी ग्राम बसई नटका थाना करछना प्रयागराज मृतक की पत्नी को पसंद करता था तथा उसकी पत्नी से शादी भी करना चाहता था । लेकिन जब तक मृतक जीवित था तब तक ये संभव नही था । इसलिए मेरे बड़े भाई ने मुझसे मृतक(धीरज) की हत्या करने को बोला । मेरे भाई के ऊपर मृतक के कुछ पैसे बकाया थे । मेरे बड़े भाई ने मुझसे बताया कि मैं मृतक को हमारे गोशाला पर पैसा देने के बहाने भेजूंगा और जब वह पैसा लेकर पीछे मुड़ेगा तुम उसके ऊपर वार कर उसकी हत्या कर देना । मेरे बड़े भाई ने मृतक को फोन करके गोशाला पर पहुंचने के लिए बोला था । मैने अपने भाई के कहे अनुसार पैसा देने के बाद मृतक के सिर पर हथौड़े से मार दिया । जिससे मृतक मुंह के बल गिर गया । गिरने के पश्चात मैने हथौड़े से उसकी पीठ व गर्दन पर कई वार किये । जब मुझे लगा कि वह मर गया तब मैने अपने साथी को बुलाकर शव को उसी की मोटरसाइकिल से ले जाकर ग्राम डीहा के सुखे नहर में फेंक दिया था ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
विपिन मिश्रा पुत्र चन्द्रदेव मिश्रा निवासी ग्राम बसई नटका थाना करछना प्रयागराज ।
*संबंधित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-146/2025 धारा-103(1)/238 बीएनएस थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. आलाकत्ल 01 हथौड़ा
2. मृतक का मोबाइल फोन
3. खुनालूद तिरपाल का टुकड़ा
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. प्र0नि0 अनूप सरोज थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 दीपक भाटी थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 विकास कुमार थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 कैलाश थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. उ0नि0 दर्शन थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. म0उ0नि0 रिया थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. म0उ0नि0 निशा थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. का0 ज्योतेन्द्र थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. का0 अनुज थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।फोन व खुनालूद तिरपाल का टुकड़ा बरामद*
थाना करछना पुलिस टीम द्वारा थाना करछना क्षेत्र अंतर्गत डीहा के सुखे नहर में पुरूष की हत्या कर शव फेंकने की घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-146/2025 धारा-103(1) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त विपिन मिश्रा पुत्र चन्द्रदेव मिश्रा निवासी ग्राम बसई नटका थाना करछना प्रयागराज को आज दिनांक-12.05.2025 को भीरपुर अंडर-पास के नजदीक थाना क्षेत्र करछना से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल 01 हथौड़ा, 01 मोबाइल फोन तथा खुनालूद तिरपाल का टुकड़ा बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
अवगत कराना है कि दिनांक-06.05.2025 को डीहा के सुखे नहर में मृतक धीरज मिश्रा पुत्र राजकुमार मिश्रा निवासी मेढ़वली थाना इमलिया जिला सीधी म0प्र0 का शव प्राप्त हुआ था । जिसके संबंध में मृतक के परिजन की तहरीर पर थाना स्थानीय पर तत्काल मु0अ0सं0-146/2025 धारा-103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । अभियोग पंजीकृत कर घटना का अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न टीमों का गठन किया गया । जिसकी विवेचना के क्रम में मौखिक व तकनीकी साक्ष्यों का संकलन किया गया । गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों के अथक प्रयास तथा संकलित साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक-12.05.2025 को अभियुक्त विपिन मिश्रा पुत्र चन्द्रदेव मिश्रा निवासी ग्राम बसई नटका थाना करछना प्रयागराज को भीरपुर अंडर-पास के नजदीक थाना क्षेत्र करछना से गिरफ्तार किया गया तथा निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 हथौड़ा गोशाला ग्राम बसई नटका थाना क्षेत्र करछना, मृतक का मोबाइल फोन घोड़ेडीह थाना क्षेत्र करछना तथा खुनालूद तिरपाल का टुकड़ा बरामद किया गया ।
उल्लेखनीय है कि विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में धारा-238 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी ।
*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ में अभियुक्त विपिन मिश्रा उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरा बड़ा भाई धीरज उर्फ अविनाश मिश्रा पुत्र चन्द्रदेव मिश्रा निवासी ग्राम बसई नटका थाना करछना प्रयागराज मृतक की पत्नी को पसंद करता था तथा उसकी पत्नी से शादी भी करना चाहता था । लेकिन जब तक मृतक जीवित था तब तक ये संभव नही था । इसलिए मेरे बड़े भाई ने मुझसे मृतक(धीरज) की हत्या करने को बोला । मेरे भाई के ऊपर मृतक के कुछ पैसे बकाया थे । मेरे बड़े भाई ने मुझसे बताया कि मैं मृतक को हमारे गोशाला पर पैसा देने के बहाने भेजूंगा और जब वह पैसा लेकर पीछे मुड़ेगा तुम उसके ऊपर वार कर उसकी हत्या कर देना । मेरे बड़े भाई ने मृतक को फोन करके गोशाला पर पहुंचने के लिए बोला था । मैने अपने भाई के कहे अनुसार पैसा देने के बाद मृतक के सिर पर हथौड़े से मार दिया । जिससे मृतक मुंह के बल गिर गया । गिरने के पश्चात मैने हथौड़े से उसकी पीठ व गर्दन पर कई वार किये । जब मुझे लगा कि वह मर गया तब मैने अपने साथी को बुलाकर शव को उसी की मोटरसाइकिल से ले जाकर ग्राम डीहा के सुखे नहर में फेंक दिया था ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
विपिन मिश्रा पुत्र चन्द्रदेव मिश्रा निवासी ग्राम बसई नटका थाना करछना प्रयागराज ।
*संबंधित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-146/2025 धारा-103(1)/238 बीएनएस थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. आलाकत्ल 01 हथौड़ा
2. मृतक का मोबाइल फोन
3. खुनालूद तिरपाल का टुकड़ा
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. प्र0नि0 अनूप सरोज थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 दीपक भाटी थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 विकास कुमार थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 कैलाश थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. उ0नि0 दर्शन थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. म0उ0नि0 रिया थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. म0उ0नि0 निशा थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. का0 ज्योतेन्द्र थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. का0 अनुज थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज
।