
IPS विपिन ताडा का बड़ा एक्शन, 3 माह में 10 थानेदार और 14 चौकी प्रभारियों को किया लाइन हाजिर; क्यों हुई कार्रवाई?
मेरठ में एसएसपी की कार्रवाई के बावजूद अपराध बढ़ रहा है। थानेदार और चौकी प्रभारी लापरवाही बरत रहे हैं जिससे एसएसपी कार्यालय में पीड़ितों की भीड़ बढ़ रही है। पिछले तीन महीनों में कई थानेदार और चौकी प्रभारी लाइन हाजिर किए गए लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। पुलिस अधिकारियों को गुमराह करने के मामले भी सामने आए हैं जिससे अपराध नियंत्रण में बाधा आ रही है।उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की पुलिस एसएसपी की नीतियों पर खरी नहीं उतर पा रही हैं। थाना प्रभारी से लेकर चौकी इंचार्ज तक क्राइम कंट्रोल करने में नाकाम साबित हो रही है। वहीं, ड्यूटी में लापरवाही बरतने से चौकी प्रभारी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें है।
पिछले तीन महीने की बात करे तो एसएसपी से 10 थानेदारों और 14 चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर कर चुके है। बावजूद इसके अपराध लगातार बढ़ रहा है। एसएसपी डा. विपिन ताडा जिले में बढ़ रहे अपराध का ग्राफ कम करने के लिए पुलिस अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसके बावजूद अपराध जस का तस है। एसएसपी की कार्रवाई के बावजूद थानेदार और चौकी प्रभारी अपनी मनमानी से काम कर रहे है। इसका उदाहरण हर दिन एसएसपी कार्यालय पर देखने को मिलता है।अधिकारियों को गुमराह कर रहे थानेदार
थानेदारों और चौकी प्रभारियों के द्वारा पीड़ितों की सुनवाई नहीं होने पर हर दिन एसएसपी कार्यालय पर फरियादियों की भीड़ जुटी रहती है। एसएसपी कार्यालय से फरियादियों को मिलने वाली पीली पर्ची को भी थानेदार नजर अंदाज कर रहे है। जवाब मांगने पर थानेदार अपनी कहानी सुनाकर अधिकारियों को गुमराह करते है।ऐसा ही एक मामला हाल ही में इंचौली थाना क्षेत्र के कस्बा लावड़ में देखने को सामने आया है। इसी तरह दौराला, लोहियानगर और जानी थाना प्रभारी की भी लापरवाही भी उजागर हो चुकी है। इसी तरह लिसाड़ी गेट, टीपीनगर, फलावदा, कंकरखेड़ा, देहली गेट व लालकुर्ती थाना प्रभारी को भी हटा चुके है।इंचौली थाना क्षेत्र के कस्बा लावड़ में दो भाइयों के बीच घर बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद में चौकी पुलिस ने महिलाओं की डंडों से पिटाई की। इसके बाद चौकी प्रभारी और थानेदार ने एसएसपी को गुमराह करते हुए अपनी कहानी सुनाई। दो दिन बाद पुलिस के द्वारा की गई महिलाओं की पिटाई का वीडियो सामने आया तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। एसएसपी ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी नितिन पांडेय, चौकी प्रभारी इंद्रेश विक्रम सिंह, दारोगा सुमित गुप्ता, पवन सैनी और सिपाही वसीम को लाइन हाजिर कर दिया।केस नंबर दो
दौराला थाना की दादरी चौकी क्षेत्र में होटल में चल रहे सट्टे के मामले में पुलिस की भूमिका मिलने पर एसएसपी ने थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर, दादरी चौकी प्रभारी पवन कुमार सहित पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया था।
केस नंबर तीन
जानी के गांव पांचली खुर्द में ऐलानिया हत्या करने आए 25 हजारी बदमाश रिंकू गुर्जर की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। 25 हजारी बदमाश केखुलेआम गांव में घूमने और उसकी हत्या होने तक थाना प्रभारी संजय पांडे की लापरवाही उजागर होने पर एसएसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था।