logo

Etah news -- भगवान परशुराम की शोभायात्रा को लेकर जोरदार तैयारी में ब्राह्मण समाज एटा के गांव गांव में लहराया भगवान परशुराम का ध्वज

एटा न्यूज़ --
25 मई दिन रविवार को आयोजित होने वाली भगवान परशुराम शोभायात्रा के सफल आयोजन हेतु संयोजक अनिल मिश्रा एवं सहसंयोजक आदर्श मिश्रा डैनी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न गांवों एवं शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया गया
श्री भगवान परशुराम के ध्वज का वितरण कर लोगों से शोभायात्रा में अधिक अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई
जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत श्रीमती पुष्पा उपाध्याय,अभिनव मिश्रा ,गौरव दीक्षित, हरीश मिश्रा, सत्य प्रकाश पांडे, सहित द्वारा बिजोरी ,चमकरी ,कासिमपुर, कमशान, नसीरपुर ,बिशनपुर आदि गांवों में भ्रमण कर ब्राह्मण समाज के लोगों से संपर्क किया गया
ब्राह्मण बंधुओ ने सहयोग प्रदान किया
कासिमपुर में राजकुमार उपाध्याय ,विमल उपाध्याय ,दीपक उपाध्याय ,रामू उपाध्यक्ष ,सुधीर उपाध्याय ,समेत सैकड़ो विभिन्न बंधुओ ने शोभायात्रा को लेकर जनसंपर्क किया । बिजौरी में राम अवतार पाठक, सत्य प्रकाश उपाध्याय ,सीताराम उपाध्याय ,अंकित पाठक, बृजेश पचौरी सहित ब्राह्मण बंधुओ ने सहयोग प्रदान किया

नसीरपुर में अंकित उपाध्याय ,गिरजा शंकर उपाध्याय, महेश चंद पांडे, गोपाल उपाध्याय ,अशोक पांडे ने सहयोग प्रदान किया
एटा नगर के महाराणा प्रताप नगर परशुराम नगर काली मंदिर वाली गली समिति मोहल्ले में घर-घर जाकर भगवान परशुराम के झंडी विचित्र किए गए और शोभा यात्रा में भाग लेने की अपील की गई कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं भव्य बनाने हेतु एक विशेष युवा टीम भी क्षेत्र के युवाओं से संपर्क कर उन्हें शोभायात्रा में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रही है जनसंपर्क के दौरान हर वर्ग युवा ,वृद्ध महिला एवं बच्चों में भारी उत्साह देखा गया ब्राह्मण समाज के बंधुओ ने इस आयोजन को सफल बनाने का पूरा जोर दिया है
ब्राह्मण समाज ने कहा है कि 25 मई को होने वाली शोभायात्रा एटा के इतिहास में एक भव्य और ऐतिहासिक आयोजन के रूप में दर्ज होगी


एटा जानकारी न्यूज
सचिन दुबे
मीडिया एटा

39
3164 views