स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही है धज्जियां फेल हो रहा है लखनऊ नगर निगम
लखनऊ नगर निगम जॉन 6 न्यू हैदरगंज द्वितीय जून में पूरे मोहल्ला क्षेत्र प्रभातपुरम मुनेश्वर पुरम बादशाह खेड़ा सिया कॉलोनी जैसे कई मोहल्लों की नालिया भरी हुई है कूड़े का लगा हुआ है ढेर कंप्लेंट कर्ताओं को किया जा रहा है नजर अंदाज कहने पर रहते हैं कि कर्मचारी नहीं है क्या चल रहा है उत्तर प्रदेश सरकार में की स्वच्छ भारत मिशन पूरी तरीके से फेल हो जाए और ऐसा ही लग रहा है जो भी अधिकारी चाहे जोनल अधिकारी चाहे क्षेत्र के इंस्पेक्टर हो अभी भी अपेक्षित का परीक्षण नहीं किया करते हैं जो उनके सुपरवाइजर बता देंगे वही वह मान लेंगे ऐसा कब तक होगा कब तक आम जनता सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएगी कब तक करते रहेंगे लापरवाही।