
मंगलवार, 13 मई 2025 के मुख्य समाचार
🔸पानी-खून साथ नहीं बह सकता, कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेंगे; PM की दो टूक
🔸'पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन अभी सिर्फ स्थगित हुआ', आतंकवाद पर पीएम मोदी ने बताया अगला कदम
🔸भारत, पाक डीजीएमओ के बीच महत्वपूर्ण हुई वार्ता; आक्रामक, दोनों सेनाओं के सैनिकों को कम करने और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर व्यक्त की सहमति
🔸सांबा-जालंधर में दिखे ड्रोन, माता वैष्णो देवी में एहतियातन ब्लैकआउट... बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
🔸सरहद पर हारे तो अब साइबर अटैक की फिराक में पाकिस्तान, हर जगह मुंह की खानी पड़ी
🔸एयरस्ट्राइक पर एयर मार्शल बोले- हमारी लड़ाई आतंकवादियों के साथ:पाकिस्तान आर्मी ने उनका साथ दिया तो उसका जवाब देना पड़ा, नुकसान के लिए वे खुद जिम्मेदार
🔸ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों का पाकिस्तान में सम्मान:लश्कर कमांडर के जनाजे में सैन्य अफसर-नेता शामिल; BJP का दावा- मरियम शरीफ भी गईं
🔸सीजफायर के 43 घंटे बाद 32 एयरपोर्ट्स खुले:तीन दिन में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुई थीं, अब एयरलाइंस ने बुकिंग शुरू की
🔸हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़े:गैरकानूनी ढंग से बॉर्डर क्रॉस कर हरियाणा में घुसे, कागज नहीं दिखा पाए; दिल्ली कैंप में डाले जाएंगे
🔸सिग्नल पर बस का ब्रेक फेल, लेडी डॉक्टर को कुचला:भोपाल में 8 गाड़ियों को मारी टक्कर; फिटनेस-इंश्योरेंस एक्सपायर थे, आरटीओ सस्पेंड
🔸Pension Rules: पेंशन नियम बदलेगी सरकार, 25 वर्ष से अधिक की अविवाहित पुत्री, विधवा, परित्याक्ता भी होंगी पात्र
🔸बीएलए का ऐलान : पाकिस्तान की शांति और युद्धविराम महज धोखा, भारत हमला करता है तो हम साथ हैं
🔸अफ्रीका के उत्तरी बुर्किना फासो में जिहादी हमले में 100 लोगों की मौत
🔸आज से BJP निकालेगी तिरंगा यात्रा, बताएगी ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां
🔸आज दोपहर 3 बजे कांग्रेस की बैठक, पीएम मोदी के संबोधन पर चर्चा
🔸मनोनीत मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई ने कहा- रिटायरमेंट के बाद कोई कार्यभार नहीं लूंगा
🔸संघर्षविराम की घोषणा के बाद विदेश सचिव पर हमलावर ट्रोल्स, मिस्री ने एक्स एकाउंट लॉक किया
🔸सेना कमांडरों के पास भविष्य में संघर्ष विराम उल्लंघन का मुक़ाबला करने का पूर्ण अधिकार: सेना
🔹17 मई से फिर शुरू होगा IPL, 3 जून को होगा फाइनल मैच