logo

नालो में जल भराव की समस्या को लेकर राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के अध्यक्ष सुमित खेड़ा से मिले आर्य समाज रोड के व्यापारी

*संवाददाता असलम की रिपोर्ट*
आर्य समाज रोड के व्यापारियों ने आज नौजवान जनता दल के अध्यक्ष सुमित खेड़ा से मुलाकात करके नाले में हो रहे जल भराव की समस्या से अवगत कराया उन्होंने कहा कि नालों में से पानी अपने आप बाहर आने लगा है उनकी कभी कोई सफाई नहीं होती तथा आज कुछ व्यापारी परेशान होकर अपने पैसे से ही इसका निदान करवा रहे हैं सुमित खेड़ा ने उन्हें आश्वासन दिया कि वैसे तो नगर पालिका गूंगी और बहरी हो चुकी है नगर पालिका में भ्रष्टाचार पूरी तरह से व्याप्त हो चुका है लेकिन इन व्यापारियों की शिकायत को लेकर वह जिलाधिकारी महोदय से मिलेंगे तथा इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे

0
145 views