आइए, उग्रवाद के खिलाफ एकजुट हों – राष्ट्र हित में दें सहयोग"
प्रेस विज्ञप्तिअंतर्राष्ट्रीय हिंदू प्रसिद्ध के AHP जिला अध्यक्ष विजय शर्मा की आम जनता से अपील"आइए, उग्रवाद के खिलाफ एकजुट हों – राष्ट्र हित में दें सहयोग"राजौरी, 13 /05/2025अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष (राजौरी) श्री विजय शर्मा ने मौजूदा हालात और दुश्मन की बढ़ती हरकतों को देखते हुए एक अहम अपील जारी की है। उन्होंने कहा है कि हमारे सेना, अर्धसैनिक बल एवं पुलिस दिन-रात कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं ताकि उग्रवाद को जड़ से समाप्त किया जा सके।उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आम नागरिक भी इस संघर्ष में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।उग्रवादियों को किसी भी तरह की सहायता या पनाह न दी जाए।यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आए तो तुरंत अपने नजदीकी सुरक्षा बल या पुलिस स्टेशन को सूचित करें।यह लड़ाई तब ही सफल होगी जब आम जनता जागरूकता और साहस दिखाएगी।हम सब मिलकर ही अपने राज्य को "उग्रवाद मुक्त रियासत" बना सकते हैं।विजय शर्मा ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे देश, समाज और आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए इस मुहिम में पूरे मन से सहयोग करें।"हर नागरिक एक सिपाही है, अगर वह राष्ट्र के लिए सजग और समर्पित है।"जय हिंद! वंदे मातरम