कोटे दारो से कार्ड धारक परेशान
कोटेदारो से कार्ड धारक बहुत ही ज्यादा परेशान है। जब राशन वितरण का समय आता है तो कहते है की सर्वर काम नही कर रहा है ।और सर्वर का बहाना बना कर गांव की जनता से अज्ञानता के कारण अपने मशीन पर फिंगर लगवा कर वह राशन ब्लैक में बेच देते है ।और कहते है की इस माह का राशन सर्वर के नही चलने से नही मिल पाया।और यह राशन नही मिलेगा।