त्रपावन बुद्ध पूर्णिमा पर कॉस्मेटिक दुकान का हुआ शुभारंभ
आगरा। दिनांक 12 मई 2025 को त्रपावन बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर टेड़ी बगिया, आगरा मे कॉस्मेटिक दुकान का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन अखिल भारतीय मंगल मैत्री महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट जे.एस. राणा द्वारा किया गया।
इस विशेष मौके पर महासंघ के महासचिव प्रेम स्वरूप कश्यप, प्रदेश कोषाध्यक्ष मेघ सिंह बौद्ध सहित परिवारजन एवं कई शुभचिंतक उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों ने वीरेंद्र को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके व्यवसाय में सफलता की कामना की।