logo

महिला से मारपीट

Breaking news
समस्तीपुर सदर अस्पताल में जख्मी सज्जाद आलम ने बताया करीब साढे 8 बजे के आसपास घर के पास के ही करीब आधा दर्जन युवक व महिला ने बेमतलब घर में घुसकर लोगों पर राॅड, हाॅकी स्कीट व डाइगर से हमला कर दिया। डाइगर लगने से एक महिला शाहजहां खातुन गंभीर रूप से जख्मी भी हो गयी। इधर घटना की सूचना पर पहुंचे डायल 112 की टीम ने जख्मी का बयान दर्ज किया है। इस संबंध में पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है।

0
262 views