logo

*वरूणा के किनारे बनेगी एलिवेटेड रोड, होगा कायाकल्प, चैकडैम से रोकेंगे बाढ़

वाराणसी। वरूणा के किनारे एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जाएगा। इससे न सिर्फ आवागमन में सहूलियत होगी, बल्कि नदी को पुनर्जीवित किया जाएगा। नदी में जगह-जगह चैकडैम भी बनाए जाएंगे, ताकि बाढ़ के दौरान गंगा के पानी को वरूणा में फैलने से रोका जा सके। इससे आसपास के इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा नहीं होगी।
चौकाघाट से रिंग रोड तक वरूणा किनारे एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव है। लगभग 15 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण से जाम से मुक्ति मिलेगी। दो लेन की सड़क चौकाघाट से शुरू होगी और रिंग रोड हरहुआ से करीब दो किलोमीटर आगे समाप्त होगी। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि एलिवेटेड रोड के निर्माण से शहर के ट्रैफिक दबाव में भारी कमी आएगी।

नई सड़क बनने से श्री काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का लंबा जाम नहीं लगेगा। वहीं 50 प्रतिशत ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। खासतौर से दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर समेत बिहार जाने वाहनों को वैकल्पिक रूट मिल जाएगा।
*जनता की आवाज ✍️*

7
943 views