शामली जिले की बेटी तान्या को मिला गुलशन कुमार टेलीविजन नोएडा से बेस्ट फैशन डिजाइनिंग अवॉर्ड 2025
शामली जिले की प्रतिभाशाली बेटी तान्या बिंदल को वर्ष 2025 का बेस्ट फैशन डिजाइनिंग अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। यह सम्मान उन्हें गुलशन कुमार फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, फिल्म सिटी स्थित स्टूडियो में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
तान्या को यह पुरस्कार प्रतिष्ठित म्यूजिक और फिल्म प्रोड्यूसर भूषण कुमार जी के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया, जिन्होंने उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें युवा डिजाइनरों के लिए प्रेरणा बताया।
तान्या बिंदल एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। उनके पिता का नाम नीरज बिंदल है। इस बड़ी उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में खुशी का माहौल है, बल्कि पूरे शामली जिले में भी गौरव की लहर है।
तान्या अपनी लगन, रचनात्मक सोच और भारतीय हस्तशिल्प व ईको-फ्रेंडली फैशन को समर्पित दृष्टिकोण के लिए जानी जाती हैं। यह सम्मान उनकी मेहनत, नवाचार और जुनून का प्रतीक है।