logo

Pilibhit News: मावा खाने से एक ही परिवार के नौ लोगों की तबीयत बिगड़ी

त्रिलोक न्यूज़ पीलीभीत 24×7
अमित दीक्षित (जिला ब्यूरो चीफ)
खबर विज्ञापन हेतु संपर्क करें +916399145244


पीलीभीत। मावा (खोया) खाने से नौगवां पकड़िया में एक ही परिवार के 10 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों का आरोप है कि शहर की एक मशहूर मिठाई की दुकान से मावा का प्रसाद खरीदकर लाया गया था, जिसे खाने के बाद हालत बिगड़ गई। शहर से सटे नौगवां पकड़िया में रहने वाले अरविंद गुप्ता के यहां सोमवार को हवन-पूजन का कार्यक्रम था। दोपहर में पूजा समाप्त होने के बाद मावे से बने प्रसाद को अरविंद गुप्ता और परिवार के अन्य सदस्यों ने खाया। खाते ही अरविंद गुप्ता, पत्नी उर्मिला, बिंदु गुप्ता पत्नी ज्ञानेंद्र गुप्ता (बहू), अंजलि गुप्ता पत्नी मनीष गुप्ता (बहू), प्रिया गुप्ता पत्नी आनंद गुप्ता (बेटी), तनिष्का गुप्ता पुत्री आनंद गुप्ता (पोती), नंदनी गुप्ता पुत्री आनंद गुप्ता (पोती), सोनी गुप्ता पत्नी शिवम गुप्ता (बेटी प्रिया की देवरानी), पुष्पा गुप्ता पत्नी दयाकिशोर गुप्ता (बेटी प्रिया की सास), जया गुप्ता पत्नी राजेंन्द्र गुप्ता (साली) व पड़ोस में रहने वाली दिशा मौर्य की तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टी और चक्कर आने लगे। पता चला तो पास-पड़ोसी जमा हो गए। एबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू किया। परिवार के मुखिया अरविंद कुमार ने बताया कि प्रसाद में मिश्रित मावा शहर के चावला चौराहे स्थित एक प्रतिष्ठान से 400 रुपये किलो के भाव से लिया था, जिसे खाकर परिजनों की तबीयत खराब हुई है। परिजनों का कहना है मामले की लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी। जिला अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. रमाकांत सागर ने बताया कि सभी का उपचार जारी है। भर्ती सभी लोग खतरे से बाहर है।

0
0 views