
Pilibhit News: कई जगह निर्माण अधूरा, चोक नाले देंगे जलभराव का दर्द, मच्छर भी बढ़े
त्रिलोक न्यूज़ पीलीभीत 24×7
अमित दीक्षित (जिला ब्यूरो चीफ)
खबर विज्ञापन हेतु संपर्क करें +916399145244
पीलीभीत। नगरपालिका ने पिछले साल बारिश से हुए जलभराव से सबक नहीं लिया है, अगर लिया होता तो नाला निर्माण में लापरवाही न बरती जाती। बता दें कि एक साल बाद भी नालों का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। वहीं शहर के नालों की सफाई का कार्य भी सुस्त है। कई बड़े नाले गंदगी से पटे हैं। कचरा और कीचड़ जमा होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। हालांकि नगर पालिका प्रशासन मानसून से पूर्व व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का दावा कर रही है।
पीलीभीत नगरपालिका ने मार्च-अप्रैल 2024 में शहर में 27 नालों का निर्माण शुरू कराया था। करीब नौ करोड़ की लागत से बनने वाले इन नालों को समय पर पूरा करने का दावा तो किया गया, लेकिन एक वर्ष बाद भी कुछ नालोंं का निर्माण अधूरा है। बरसात के समय निर्माणाधीन नाला ढह भी गया था।
मौजूदा समय में नौगवां चौराहे से एकता सरोवर जाने वाले मार्ग और बस अड्डा मार्ग के किनारे नाले का निर्माण चल रहा है। सड़क पर पड़ी मिट्टी राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा रही है। डिग्री कॉलेज चौराहे से रामलीला जाने वाले मार्ग पर नालों को आपस में जोड़ने का कार्य भी अभी पूरा नहीं हो सका है। आवागमन बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गंदगी से पटे नाले बारिश में बनेंगे मुसीबत
शहर में नाला निर्माण तो अधूरा है ही, पानी निकास के बड़े और छोटे नालों की सफाई का कार्य भी सुस्त है। शहर के अर्द्धनारीश्वर मंदिर के पास बने नाला गंदगी से पटा है। मोहल्ले नखासे के नाले की जलनिकासी बाधित है। नाले में गंदगी से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। लक्ष्मी टाकीज के करीब बने नाले की सफाई भी लंबे समय से नहीं हुई है। शहर के मुख्य बाजार के नाले की भी लंबे समय से तली झाड़ सफाई न होने नाला चोक है। अगर समय रहते सफाई कार्य पूरा नहीं हुआ तो लोग इस बार भी जलभराव से जूझेंगे।
मानसून नजदीक, अब आया तलीझाड़ सफाई का ध्यान
नगरपालिका अपने कामों में लेटलतीफी के लिए चर्चा में रहती है। मानसून सत्र नजदीक आने पर नगरपालिका को अब नालों की तली झाड़ सफाई का ध्यान आया है। इसी माह नगर पालिका ने लगभग 28 छोटे-बड़े नालों की तली झाड़ सफाई के लिए निविदा की है। सफाई कार्य शुरू होने का दावा भी किया जा रहा है। मगर शहर के बड़े नाले अभी गंदगी से पटे हैं।
नालों के निर्माण का कार्य समय से पूरा करने के निर्देश संबंधित फर्मों को दिए गए हैं। शहर के नालों की सफाई का कार्य भी शुरू कराया जा रहा है। समय से सफाई कार्य पूरा करने को कहा गया है।- आशुतोष गुप्ता, प्रभारी ईओ/ एसडीएम सदर