logo

वरिष्ठ पत्रकार डॉ के विक्रम राव का निधन, कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि


लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के विक्रम राव का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व राज्यपाल राम नाइक, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

डॉ विक्रम राव टाइम ऑफ इंडिया के नौ प्रदेशों में ब्यूरो प्रमुख रहे और वॉइस ऑफ अमरीका के दक्षिण एशिया ब्यूरो में 15 वर्षों तक काम किया। उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखीं और भारतीय प्रेस कॉउंसिल के सदस्य रहे। आपातकाल में 13 माह तक देश की पांच जेलों में रहे। उनके नेतृत्व में 1145 आंचलिक पत्रकारों ने विभिन्न देशों में पत्रकारिता का प्रशिक्षण लिया।

उनका पार्थिव शरीर सुबह नौ बजे दर्शन के लिए यूपी प्रेस क्लब में रखा जाएगा और अंत्येष्टि सुबह दस बजे भैंसाकुंड में होगी। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन और यूपी प्रेस क्लब ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

8
261 views