logo

भागीरथी गौ सेवा संस्थान पाली के तत्वाधान मे 33जोड़ो का पाली में प्रथम बार सनातनी सर्वजातिय सामुहिक विवाह सम्मेलन।

भागीरथी गौ सेवा संस्थान पाली के तत्वाधान मे 33जोड़ो का पाली में प्रथम बार सनातनी सर्वजातिय सामुहिक विवाह सम्मेलन।

33 जोड़ों का पाली में प्रथम बार सनातनी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 मई 2025 को प्रातः 8,45 बजे भागीरथी गौ सेवा संस्थान महाराणा प्रताप चौराहा संत श्री मनोहर दास जी के नेतृत्व में महाराणा प्रताप चौराहा से शुरू होकर पिंजरापोल व बागड़िया रोड जोधाणा फार्म हाउस पर सामूहिक हस्त मिलाप सवा 11बजे वैदिक यज्ञ के साथ प्रारंम्भ किया गया। संतो से आशीर्वाद लेकर भोजन प्रसादी के पश्चात दंपति जोड़ों को विदा किया गया। इस कार्यक्रम में पाली के पूर्व सांसद पुष्प जैन ,पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख व महेंद्र बोहरा भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी, बाबूलाल डुडी, रामदेवरा सिणधरी,सोनाराम पोटलिया ,सवाई सिंह जेतावत एवं जोधाणा ग्रुप मिष्ठान भंडार, विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल, सेवा भारती, महिला मंडलों, दुर्गा वाहिनी, सनातनी सेना, भारतीय बाल निकेतन, स्काउट गाइड के बच्चे, आर्य वीर दल, राष्ट्रीय सेवक संघ, संस्था ग्रुप ऑफ भगत सिंह इस मौके पर उपस्थित रहे ।सामूहिक सनातनी विवाह में सामाजिक समरक्षता की झलक देखने को मिली और इस अवसर पर काफी भारी संख्या में सरल जाती सनातनी शामिल हुए।

29
500 views