
खारड़ा उपसरपंच के परिवार ने पूर्णिमा उज्ज्वण समारोह में पूर्व विधायक व चेयरमैन ने शिरकत की
खारड़ा उपसरपंच के परिवार ने पूर्णिमा उज्ज्वण समारोह में पूर्व विधायक व चेयरमैन ने शिरकत की
पाली रोहट क्षेत्र के खारड़ा के उपसरपंच गवरी देवी अयोध्या दास वैष्णव के परिवार के वरिष्ठ भाजपा नेता घीसुदास वैष्णव, श्याम दास, गोपी दास ने वैसाखी पूर्णिमा उज्जवण (उजमी) पूर्णिमा उज्जवण समारोह में। पूर्व पाली विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र बोहरा ,भाजपा नेता शिवजी माली, मानवेंद्र सिंह भाटी, पूर्व भाजपा रोहट मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह जोधा, खारड़ा जीएसएस उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया, सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी, पूर्व सरपंच चंदन भारती, लक्ष्मण सिंह, भंवरलाल मेघवाल, VDO श्याम सिंह, वार्ड पंच भानाराम का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान अखिल भारतीय राकावत ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रकाश कोटेचा, संरक्षक राजेंद्र गोयल कुबेरगढ़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगीलाल बोराणा, मंत्री चेन दास बोराणा, कोषाध्यक्ष मदन जी माधावत, मगरा पट्टी अध्यक्ष बाबूलाल फौजी, सोजत पट्टी अध्यक्ष झूमर दास बैस्वा, लूणी पट्टी अध्यक्ष मोहन दास मालवीय, उपाध्यक्ष दाऊदास, पूर्व अध्यक्ष मदन दास, हरिद्वार अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोयल, जोधपुर छात्रावास अध्यक्ष ललित गोयल, सरंक्षक मंडल के वरिष्ठगण सोहन दास, बाबू दास, जगदीश दास, वेन दास फेकारीया, भंवर दास ,रमेश कुमार सहित सबका रतन दास, घीसुदास ,श्याम दास, गोपी दास द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गया ।इस मौके पर महा प्रसादी का आयोजन किया गया सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी व समाज बंधु मौजूद रहे।