यूरो एशियाटिक स्कूल धांधोलाई (केशव स्कूल कैंपस) में मातृ दिवस का आयोजन किया
बांदीकुई।। यूरो एशियाटिक स्कूल धांधोलाई (केशव स्कूल कैंपस) में मातृ दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केशव एजुकेशन के निर्देशक सुशील कुमार सैनी ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन से की। इसके बाद बच्चों ने अपनी माताओं का तिलक लगाकर और फूलों से पूजन करके उनका सम्मान किया और मदर्स डे कार्ड बनाकर धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में स्कूल की सभी माताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया, जिनमें चित्रकला, म्यूजिकल चेयर और स्पून मार्बल शामिल थीं। इन गतिविधियों में पूजा देवी गुर्जर, बबीता सैनी और मीनू खंडेलवाल प्रथम विजेता रहीं। समारोह के दौरान स्कूल स्टाफ ने माताओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया। यह आयोजन माताओं के प्रति सम्मान और प्रेम को दर्शाता है और बच्चों को मातृ प्रेम के महत्व को समझने का अवसर प्रदान करता है।