logo

प्रभु यीशु के प्रार्थना भवन पीचुपाडा में प्रास्टर राजेंद्र कुमार बैरवा ने दिया। मदर्स डे दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रभु यीशु का प्रेम खुशी का स्त्रोत है
प्रार्थना भवन पीचुपाडा,प्रास्टर राजेंद्र कुमार बैरवा ने दिया। मदर्स डे दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
सभी जगत जननी माताऔ को,
बाईबल के वचन हमें माता की शिक्षा सिखाते हैं प्रचार किया,
किसी भी बात की चिंता मत करो प्रमेश्वर आपकी हर जरूरत जानता है,
नीतिवचन 1:8 हे मेरे पुत्र, अपने पिता की शिक्षा सुन, और अपनी माता की शिक्षा को न तज; क्योंकि वह तेरे सिर के लिये शोभायमान मुकुट, और तेरे गले के लिये कंगन है
ईफीसियो 6:1-4, हे बालकों, प्रभु में अपने माता पिता के आज्ञाकारी बनो, क्योंकि यह उचित है। अपनी माता और पिता का आदर कर (यह पहिली आज्ञा है, जिस के साथ प्रतिज्ञा भी है)। कि तेरा भला हो, और तू धरती पर बहुत दिन जीवित रहे |
नीतीवचन 3:1-8, हे मेरे पुत्र, मेरी शिक्षा को न भूलना; अपने हृदय में मेरी आज्ञाओं को रखे रहना; क्योंकि ऐसा करने से तेरी आयु बढ़ेगी, और तू अधिक कुशल से रहेगा। कृपा और सच्चाई तुझ से अलग न होने पाएं; वरन उन को अपने गले का हार बनाना, और अपनी हृदय रूपी पटिया पर लिखना। और तू परमेश्वर और मनुष्य दोनों का अनुग्रह पाएगा, तू अति बुद्धिमान होगा॥ तू अपनी समझ का सहारा न लेना, वरन सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना। उसी को स्मरण करके सब काम करना, तब वह तेरे लिये सीधा मार्ग निकालेगा। अपनी दृष्टि में बुद्धिमान न होना; यहोवा का भय मानना, और बुराई से अलग रहना। ऐसा करने से तेरा शरीर भला चंगा, और तेरी हड्डियां पुष्ट रहेंगी।
परमेश्वर का वचन जीवन की ज्योति लाता है, लोगों को पूरी तरह से नया बनाता है, और उन्हें ऐसा जीवन जीने में सक्षम बनाता है जो परमेश्वर को प्रसन्न करता है, प्रार्थना के कारण अद्भुत कार्य हुए हैं। प्रमेश्वर ने हमेशा वफादार भक्तों की प्रार्थनाओं को स्वीकार किया है। सबसे बड़ा चमत्कार विश्वास है।

इससे पूर्व प्रार्थना सभा में कई मसीही गीत पेश किये,
बोलो नाम नाम नाम यीशु नाम मुक्ति दिलाये यीशु नाम.. शांति दिलाये यीशु नाम.... हाले हाले लुइया, दुनिया के कोने-कोने में गुज रहा यीशु का नाम जैसे गीत पेश किये,

28
2199 views