logo

"ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाने के लिए सेना व सुरक्षा बलों का धन्यवाद किआ व वधाई दीं, विधायक हल्का सधौरा ने"!

कपुरी :- कांग्रेस विधायक श्रीमती रेनू बाला ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाने के लिए भारतीय सेना व सुरक्षा बलो को धन्यवाद दिया!
कांग्रेस कमिटी की बैठक विधायक श्रीमती रेनू बाला की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय सरस्वती नगर में आयोजित की गई।
विधायक मैडम रेनू बाला ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि ऑपरेशन सिंदूर के जवानों ने अद्वितीय साहस का परिचय देते हुए आतंकियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ कडा संदेश दिया है, इसके लिए विधायक ने सेना की सेवा के लिए धन्यवाद प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी सदस्यों ने हाथ उठा कर समर्थन दिया।
दुसरा प्रस्ताव – पाकिस्तान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव विधायक ने रखा, जिस पर सभी सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित किया।
सर्वसम्मति से बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के द्वारा आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ लिए गये निर्णय की कांग्रेस पार्टी केन्द्र सरकार के साथ खड़ी है, का समर्थन किया।
बैठक में कांग्रेस पदाधिकारियों ने भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए हाथ में तिरंगा झण्डा और महापुरखों की तस्वीर लेकर भारत माता की जय, भारत की सेना जिंदाबाद के नारे लगाये ।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने सर्वप्रथम धन्यवाद प्रस्ताव के तहत कहा कि, " राॅची में आयोजित संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने के लिए सभी वरिष्ठ नेता, जिला कांग्रेस पदाधिकारी, प्रखण्ड अध्यक्षगण, मण्डल अध्यक्ष, अग्रणी संगठन विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागणों को बधाई देती हूँ"।

2
164 views